कार और बाइक के भिड़ंत में दो की मौत एक गंभीर

कार और बाइक के भिड़ंत में दो की मौत एक गंभीर

भीषण सड़क हादसे में एक की मौके पर ही हुई मौत, दूसरे ने डाल्टनगंज सदर अस्पताल में तोड़ा दम, तीसरा गंभीर

बलराम शर्मा

मेराल: थाना क्षेत्र के मेराल डंडई मुख्य पथ पर बाना तथा गोंदा के सिवाना पर बीती रात्रि हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन सगे भाइयों में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा डालटेनगंज सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीसरे का गंभीर अवस्था में वही इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार गोंदा गांव निवासी अक्षयलाल विश्वकर्मा (बॉडीबिल्डर) का तीनों पुत्र अपनी बहन के यहां से शनिवार की देर शाम करीब 10 बजे डंडई थाना क्षेत्र के लवाही से हल्दी चढ़ा कर लौट रहे थे। इसी बीच घर पहुंचने से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले बाना तथा गोंदा गांव के सिवाना पर डीलर धर्मेंद्र चंद्रवंशी के घर के पास तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई।

टक्कर इतना जोरदार था की बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा कार के बाएं तरफ का अगला पोर्शन भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंकज विश्वकर्मा 25 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है जबकि विवेकानंद विश्वकर्मा 40 वर्ष की मौत डालटेनगंज सदर अस्पताल में हुआ है तथा गंभीर रूप से घायल अंबिका विश्वकर्मा का वही इलाज चल रहा है।

 हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है। खबर लिखे जाने तक सुबह 7 बजे तक पुलिस घटनास्थल से शव को नहीं उठाई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। जिस कार से दुर्घटना हुआ है वह डंडई निवासी उदय विश्वकर्मा का बताया जा रहा है तथा कार में शराब मौजूद है।