सजे पंडाल, मां दुर्गा दरबार का कल खुलेगा पट

मेराल में गाजे-बाजे के साथ हुआ बेलवा निमंत्रण
बलराम शर्मा
मेराल: सप्तमी पूजा पर सोमवार को मां दुर्गे का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। मां दुर्गा दरबार को पंडाल में लाने के लिए रविवार को विधि विधान के साथ बेलवा निमंत्रण और पूजा अर्चना की गई। इस निमित्त विभिन्न पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। इस दौरान दुर्गा माता की जय और 'जय माता दी' के जयकारे गूंजते रहे।
पूजा करा रहे आचार्य पंडितों द्वारा विधि-विधान से बेल वृक्ष का पूजन कराया गया। हॉस्पिटल चौक, बस स्टैंड जय भवानी संघ, बाजार टोला, छवआना टोला, पुरवारा टोला, हासनदाग, गोंदा सहित सभी पंचायत में आयोजित पूजा के लिए वेलवा निमंत्रण शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य यजमान के साथ समिति के सदस्यों, स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। क्षेत्र के लगभग सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के जयकारे गूंजते रहे, जिससे आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है।
पंडाल सज धज कर तैयार, आज बिराजेगी मां भक्तों के दर्शन के लिए आज मां के पट खोल दिया जाएगा। मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हैं। अधिकांश जगहों पर पंडाल व प्रतिमा का फाइनल आकार देने में कलाकार लगे हैं। इधर, पूजा पंडाल व मां दुर्गे की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों में उत्सुकता बढ़ गई है। वहीं चारों तरफ हो रहे धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय है।