श्री बंशीधर नगर : महदेईया में निर्मित उपकारा को चालू करने को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज

झारखंड के कारा उप महानिरीक्षक हमीद अख्तर ने उपकारा का किया निरीक्षण
उपकारा को शीघ्र ही दुरुस्त करने का दिया निर्देश
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर प्रखंड के महदेईया में निर्मित उपकारा को चालू करने को लेकर एक बार फिर से प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। शनिवार को झारखंड के कारा उप महानिरीक्षक हमीद अख्तर ने उपकारा का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मो हमीद अख्तर ने वहां मौजूद अधिकारियों से उपकारा की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जल्द से जल्द सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि उपकारा परिसर में बिजली, पंखा की सुविधा, झाड़ियों की सफाई, पीने के पानी के लिये हैंडपंप, कमरों की साफ-सफाई जैसे कई बुनियादी कार्य अधूरे हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूरे परिसर का गहन निरीक्षण किया गया है और संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अनुमान जताया कि सभी जरूरी काम समय पर पूरे हो जाने पर उपकारा को चालू होने में लगभग छह माह का समय लग सकता है।
निरीक्षण के दौरान गढ़वा कारा के जेल अधीक्षक सह एसडीओ संजय कुमार पांडेय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार प्रसाद, भवन प्रमंडल पदाधिकारी प्रेमलाल सिंह, श्री बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, सीओ विकास कुमार सिंह, सीआई राजकुमार साहू, अंचल अमीन सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे। उधर प्रशासन की सक्रियता से अब क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि लंबे समय से निर्मित उपकारा को जल्द ही चालू कर दिया जायेगा।