जर्जर हो चुके सड़क से नाराज लोगों ने सड़क पर की धान की रोपाई

जर्जर हो चुके सड़क से नाराज लोगों ने सड़क पर की धान की रोपाई

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क को खेत में बदला

विधायक से की त्वरित कार्रवाई की मांग

 जितेंद्र यादव

डंडई: प्रखंड के जरही गांव के अयोध्या बांध मुख्य सड़क से कदैलिया गांव तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी में सड़क कीचड़ व दलदल में तब्दील हो गई है। जिससे इन दिनों ग्रामीण व राहगीरों को सड़क से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है। सड़क की इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर धान की रोपनी किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाज़ी भी किया।

वही सड़क में बनी कीचड़ व दलदल में उतरकर घंटों तक धान की रोपनी कर विरोध जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क में बनी कीचड़ में धान की रोपनी कर विरोध प्रकट किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण जितेंद्र पासवान,श्रवण पासवान,लव कुमार,रामजी पासवान,उपेंद्र पासवान,गुड्डू पासवान,धर्मेंद्र पासवान,राजेश पासवान,लखन चौधरी,महंगू चौधरी, बंशीधर चौधरी, मुखी चौधरी,कमला देवी,सुष्मिता देवी, प्रभा देवी सहित अन्य ने बताया कि जरही के अयोध्या बांध से कदैलिया गांव तक करीब बीस वर्ष पूर्व मिट्टी मोरम से सड़क बना था।

इसके बाद से आज तक सड़क का मरम्मत नहीं हुआ है। जिससे बरसात होते ही सड़क में जल जमाव से कीचड़ व दलदल में तब्दील हो जाता है।सड़क का निर्माण को लेकर हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक इस पर किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किसी तरह का कोई पहल नहीं किया।जिससे सड़क दिन पर दिन और खराब होते चला गया।इन दिनों सड़क पर दोपहिया व चारपहिया वाहन को चलना तो दूर लोगो पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।

विधायक अनंत प्रताप देव के द्वारा भी चुनाव से पहले अयोध्या बांध से कदैलिया गांव तक सड़क का निर्माण कराने की बात कही गई थी। लेकिन चुनाव के किया गया वादे अब तक पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मांग किया है कि सड़क का स्थिति को देखते हुए तत्काल विधायक निधि मद से इस सड़क की मरम्मत करा दिया जाता तो ग्रामीणों को काफी सहूलियत होती।