श्रावण मास के प्रथम सोमवारी पर शिवालियों में लगी रही शिव भक्तों की भीड़

श्रावण मास के प्रथम सोमवारी पर शिवालियों में लगी रही शिव भक्तों की भीड़

बंशीधर न्यूज

मेराल: पवित्र श्रावण मास के पहला सोमवारी को प्रखंड के सभी शिवालयों, मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिन भर देखी गई। लोग भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उपवास व्रत रख कर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, फल, फूल चढ़ाने के बाद दूध और गंगाजल से अभिषेक कर विशेष पूजन कर सुख समृद्धि और शांति की कामना किया।

कुछ मंदिरों में विशेष पूजा और रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया। बता दें कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस महीने में सोमवार का व्रत और पूजा करने से विशेष फल मिलता है। ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सुख-समृद्धि आती है।