डंडई में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से टूटी किसानों की कमर

डंडई में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से टूटी किसानों की कमर

डंडई: बुधवार को डंडई प्रखंड के कई गांवों में करीब शाम पांच बजे अचानक बारिश के साथ ओलावृष्ट हुई। जिससे रवि फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्ट करीब 15 मिनट तक होते रही।

ओलावृष्टि से खेतों में लगी गेहूं, जौ ,चना, मसूर, सरसो, अरहर आदि फसलों की भारी क्षति हुई है। यहां तक की ओलावृष्टि के कारण कई लोगों के खपरैल मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है। वहीं कई पशु पक्षियों के भी घायल होने की सूचना है। ओलावृष्टि का सर्वाधिक असर सोनेहरा, बौलिया, करके, जर्दे, डंडई सहित अन्य गांव में देखा गया।