पुलिस ने 11 ऑटो को किया जब्त

पुलिस ने 11 ऑटो को किया जब्त

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पुलिस ने शहर में बेतरतीब ढंग से वाहनों को लगाकर सड़क जाम करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को शहर में सड़क पर जाम लगाने, ओवर लोड सवारी बैठाने तथा बिना ड्राईविंग लाईसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में 11 ऑटो को जब्त किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चालकों की मनमानी के कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी हुई है।

इसको लेकर हमेशा वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है उसके बाद भी चालकों में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सड़क पर जाम लगाने, ओवर लोड सवारी बैठाने तथा बिना ड्राईविंग लाईसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में 11 टेम्पो को जब्त किया गया है।

थाना प्रभारी ने सभी वाहन चालकों को सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने, ओवर लोड सवारी नहीं बैठाने एवं बिना ड्राईविंग लाईसेंस के गाड़ी नहीं चलाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी वाहन चालकों में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।