इटावा की घटना से आक्रोशित यादव समाज ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

इटावा की घटना से आक्रोशित यादव समाज ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जितेंद्र यादव

डंडई/गढ़वा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यादव समाज के कथावाचकों के साथ मारपीट और जबरन सिर मुंडवाने की घटना के विरोध में यादव समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में शनिवार को प्रांतीय यादव महासभा (जिला इकाई गढ़वा) के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त गढ़वा को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

महासभा ने स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल समाज में गहरी जातीय खाई को उजागर करती हैं, बल्कि यह संविधान के मूल सिद्धांतों, समानता और सम्मान पर भी सीधा प्रहार है। वही महासभा ने चेताया कि यदि प्रशासन और सरकार समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाती है, तो यादव समाज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान महासभा के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सिर्फ यादव समाज की बात नहीं, यह भारतीय संविधान और सामाजिक समरसता की लड़ाई है। जब तक ऐसे भेदभाव खत्म नहीं होंगे, तब तक देश की एकता अधूरी रहेगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय यादव महासभा प्रदेश महासचिव अजय प्रसाद यादव, गढ़वा जिला महासचिव रंजीत यादव, अशोक यादव, सोनू यादव, संजय कुमार यादव, विनोद यादव, जयप्रकाश यादव, उमाकांत यादव, विमलेश यादव, रविंद्र यादव, श्याम सुंदर यादव, समेत महासभा के कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।