अमीन के रूप में प्रसिद्ध शिवनारायण सिंह के निधन पर लोगों ने जताया शोक

अमीन के रूप में प्रसिद्ध शिवनारायण सिंह के निधन पर लोगों ने जताया शोक

बंशीधर न्यूज

मेराल: प्रखंड भर में अमीन के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले गोंदा गांव निवासी शिवनारायण सिंह 73 वर्ष का निधन शनिवार को प्रातः 2 बजे हो गया। उनके निधन पर प्रखंड के कई गांव के लोगों के साथ सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शोक व्यक्त किया है। बता दें कि शिवनारायण सिंह पांच दशकों से अधिक समय से जमीन से जुड़े मामलों को शांतिपूर्वक सुलझाने और जमीन मालिकों को संतुष्ट करने में हर संभव प्रयास करते रहते थे।

क्षेत्र के लोगों का उन पर भरोसा रहता था। हाल ही में गोंदा गांव के प्रसिद्ध देवी धाम के मंदिर निर्माण के लिए स्वर्गीय सिंह अपना बेशकीमती जमीन दान में देकर गांव के लोगों के लिए एक मिसाल कायम किया। लोगों के सहयोग से भव्य देवी धाम मंदिर निर्माण होने के बाद वहां पर सड़क के लिए जमीन नहीं के बराबर बचने पर उन्होनें अपना पुराना खपरैल मकान तोड़ कर सड़क बनवाकर गांव के लोगों का आदर्श बन गए।

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष शशिकांत दुबे ने कहा कि शिवनारायण सिंह ने गांव के आस्था का केंद्र देवी धाम मंदिर निर्माण तथा रास्ता के लिए जमीन देकर मंदिर के साथ अपना नाम अमर कर गए। उनका इकलौता पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह ने अपने पिता के विरासत को संभालते हुए अमीनी का ही कार्य करते हैं, जो वर्तमान में रमकंडा अंचल में कार्यरत हैं।

उनके निधन पर घर जाकर शोक व्यक्त करने वालों में संजय भगत, सुरेंद्र गोस्वामी, प्रकाश कुमार अरुण, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, अमित साह सहित बड़ी संख्या में लोगों का ताता लगा रहा जबकि सोशल मीडिया पर पूर्व सीओ राकेश कुमार सहाय, पतंजलि के सह राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी, मिथिलेश तिवारी, अशोक विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।