आपसी द्वेष मिटाकर सब पर सबको प्रेम का संदेश देते हैं प्रभु यीशु : सिस्टर रोशना

रोशना ने दी क्रिसमस की बधाई
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा में क्रिसमस का त्यौहार काफी धूमधाम एवं हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। क्रिसमस के मौके पर शहर के शांति निवास उच्च विद्यालय में काफी धूमधाम रही। विद्यालय परिसर में भी चरनी बनाकर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर में बने चरनी में काफी संख्या में शहर वासियों ने पहुंचकर मोमबत्ती जलाया एवं सुख, शांति, प्रेम एवं भाईचारा की प्रार्थना की।
विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर रोशना ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। सिस्टर रोशना ने बधाई संदेश में कहा कि ना रहे ख्वाहिश अधूरी, ना रहे कोई सपना अधूरा, प्रभु यीशु दें आपको इतनी खुशियां की आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु हम सभी को जाति, धर्म का आपसी विद्वेश भुलाकर सभी को प्रेम एवं भाईचारा का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम सभी लोग प्रभु यीशु का जन्मदिन जुबली वर्ष के रूप में मना रहे हैं।
उन्होंने चरनी में प्रभु यीशु से गढ़वा सहित संपूर्ण भारत की सुख शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु धरती पर शांति का राजा बनकर आये। ईश्वर सभी लोगों को एकत्रित कर प्रेम बरसानें एवं मानव बनाने का संदेश देते हैं। मौके पर मुख्य रूप से सिस्टर लिंडा थॉमस, सिस्टर सीमा कुजुर, सिस्टर करुणा दालमा, सिस्टर प्रियंका, सिस्टर उषा फर्नान्डिस, सिस्टर ज्योति सेलेना, सिस्टर प्रतिमा, सिस्टर जेम्मा आदि लोग उपस्थित थे।