भूमि विवाद में देवर ने की अपनी भाभी की टांगी से काटकर हत्या, फरार

जांच में जुटी पुलिस
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कुंबाखुर्द पंचायत अंतर्गत अमरसरई गांव में शुक्रवार की शाम भूमि बंटवारे को लेकर उत्पन्न विवाद में देवर ने अपनी सगी भाभी की टांगी से काटकर हत्या कर दी। वह राजकुमार उरांव की पत्नी रीना देवी 35 वर्ष है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।
पुलिस ने मृतिका की गोतनी अनु देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर हत्या में प्रयोग की गई टांगी को जब्त कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। हालांकि घटना के बाद हत्या का आरोपी फरार हो गया है। मृतिका की गोतनी अनु देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे देवर विजय उरांव भाभी रीना देवी से जमीन की हिस्सेदारी को लेकर झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान बात बढ़ गई जिसके बाद वह घर के कमरे में रखे टांगी निकाल कर भाभी रीना देवी के सर पर वार कर दिया।
उसने बताया की घटना के बाद देवर विजय उरांव भाग निकला। रीना घर में तड़प रही थी तभी वह हल्ला मचाई। हल्ला सुन चचेरे ससुर लक्ष्मी उरांव आये और उसे घर के अंदर ले गये। उल्लेखनीय है कि मृतिका रीना देवी और अनु देवी का पति बोकारो के किसी प्लांट में मजदूरी करता है। लोगों ने बताया की तीन गोतनी के बीच सिर्फ विजय उरांव ही पुरुष के रूप में घर पर था। घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।