मेगा मेडिकल कैंप में मरीजों की जांच कर दी गई दवा

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा एवं सेंटेवीटा अस्पताल रांची के तत्वावधान में शहर के ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने किया। इस मेगा मेडिकल कैंप में मानसिक रोग, जनरल सर्जन, कान, नाक, गला रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, सामान्य एवं हृदय रोग, शुगर रोग, किडनी रोग, त्वचा रोग एवं आंख के रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग एक हजार मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह एवं मुफ्त दवाईयां भी दी।
मौके पर डीसी ने जायन्ट्स की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये कहा कि जायन्ट्स ग्रुप गढ़वा की गतिविधियां वास्तव में सामाजिक क्षेत्र में अद्वितीय है। जायन्ट्स सेवा के हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम करता है। पिछले तीन चार वर्षो से अधिक हो गया मुझे गढ़वा में मैं जायन्ट्स के कार्यों से बहुत प्रभावित हूं। सर्जन डॉ आरएस दास ने खान पान में तेल मशाला कम से कम उपयोग करने, बॉयल एवं रेशेदार भोजन में अधिक से अधिक शामिल करने तथा योग व्यायाम करने पर जोर दिया।
फाउंडर अध्यक्ष अलख नाथ पांडेय ने जायन्ट्स और उसके द्वारा किया जाने वाला सेवा कार्यों में को विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप के अध्यक्ष राकेश बाबू सर्राफ, संचालन नंद कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद कमलापुरी ने किया।
मौके पर जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के सेंट्रल कमेटी सदस्य अजयकांत पाठक, स्पेशल कमेटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी, मदन प्रसाद केशरी, मनोज केशरी, डॉ अनिल कुमार, डॉ विकाश केशरी, डॉ आशु मल्होत्रा, डॉ विजेता निर्मल, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ मोहित नारायण, डॉ सुमन चटर्जी, डॉ अमन केशरी, डॉ प्रीतिश प्रणय, डॉ सौम्या, डॉ यासीन अंसारी, डॉ एनके रजक, डॉ एमपी गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, चंद्रभूषण सिन्हा, मोजीबुद्दीन खान, ध्रुव केशरी, दीपक तिवारी, बिनोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, कमलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।