श्री बंशीधर नगर में परिवार क्लीनिक का हुआ शुभारंभ, तीन विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवा

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के चेचरिया में मंगलवार को परिवार क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। क्लीनिक का शुभारंभ झामुमो नेता ताहिर अंसारी एवं शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उस मौके पर ताहिर अंसारी ने कहा की शहर में एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी थी जिस कारण इलाज के लिये लोगों को इलाज कराने के लिये बाहर जाना पड़ता था।
जिससे लोगों का समय के साथ पैसा भी अधिक खर्च होता था। इस क्लीनिक में तीन विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा देंगे जो सराहनीय है। अस्पताल संचालक सौरभ पाण्डेय एवं उज्जवल कुमार ने बताया कि अस्पताल में एमडी डॉक्टर डीबी चक्रवर्ती, स्त्री रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस डॉक्टर सुष्मिता सिंह और एमबीबीएस डॉक्टर गोखुल प्रसाद सेवा देंगे। जिससे लोगों को अब शहर के बाहर इलाज कराने के लिये नहीं जाना पड़ेगा।
उस मौके पर झामुमो नेत्री किरण देवी, झामुमो के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, सुधीर प्रसाद जायसवाल, रजनीकांत देव, डॉक्टर प्रवीण मिश्रा, डॉक्टर आलोक पांडेय, मृगेंद्र सिंह, पंकज सिंह, शमीम खान, महमूद आलम सीनियर, दिलीप शर्मा, विवेक सिंह, अनुरंजन पांडेय, भरदुल गुप्ता, विकेश सिंह, राकेश तिवारी, अजय तिवारी, अमित पासवान, कैसर आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।