नपं में नागरिक सुविधाओं के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट, शहर में लगे सारे मोडलर शौचालय अनुपयोगी

नपं में नागरिक सुविधाओं के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट, शहर में लगे सारे मोडलर शौचालय अनुपयोगी

नीलू चौबे

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत में नागरिक सुविधाओं के नाम पर सरकारी राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है। नपं में विकास योजनाओं के नाम पर जनहित के बजाय स्वहित के लिये कार्य किया गया है।

नपं की ओर से जलमीनार लगाने, सोलरयुक्त हाईमास्ट लाईट, इलेक्ट्रिक लाईट, स्टील डस्टबिन लगाने में कमीशनखोरी के बाद मोडलर शौचालय निर्माण में भी जमकर कमीशनखोरी किये जाने का मामला सामने आया है। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से शहर के विभिन्न वार्डों में लगे मोडलर शौचालय अनुपयोगी हैं।

उक्त शौचालय के निर्माण के पांच साल बीत जाने के बाद भी उसे चालू नहीं किया गया है। पानी के अभाव में शौचालय बेकार पड़ा हुआ है।लगभग पांच वर्षों से शौचालय में ताले लटक रहे हैं।

सबसे बड़ी बात है कि नगर पंचायत में किसी का लगाम नहीं रहने का ही परिणाम है कि नपं में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हो गयी हैं। नपं में शहरवासियों को सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर जमकर एवं लगातार कमीशन खोरी की जा रही है।

यहां बताते चलें कि नपं में वर्ष 2018 एवं 19 में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से लगभग 9 स्थानों पर यथा राजा पहाड़ी तालाब के निकट, गर्ल्स हाईस्कूल, श्री बंशीधर नगर थाना के समीप, हेन्हों मोड़, कचहरी के निकट, काली मंदिर अहिपुरवा, विशुनपुर में कर्बला के निकट, प्राथमिक विद्यालय पाल्हे कला में मोडलर शौचालय का निर्माण कराया गया था। किन्तु शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं की गई। लिहाजा शौचालय अनुपयोगी हैं।

सबसे दिलचस्प बात है कि नपं पांच वर्ष में भी शौचालय में पानी उपलब्ध नहीं करा सका है। जिससे शौचालय की उपयोगिता एवं नपं की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है।

उधर इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिये नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं किया।