डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : जिले के डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विकास योजनाओं की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जानकारी के मुताबिक बैठक में डीडीसी ने पंचायतवार मनरेगा, अबुआ आवास सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रखंड में अबुआ आवास निर्माण की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये डीडीसी ने बताया की प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने और ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि खासकर अबुआ आवास एवं मनरेगा योजना में तेजी लाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है। साथ ही जिन पंचायतों में जलमीनार, चापानल खराब है उसे दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों को अबुआ आवास योजना कि पहली किस्त मिल चुकी है और वे कार्य को पूरा कर लिये हैं वैसे लाभुक दूसरी किस्त के लिये आगे का कार्य जारी रखें।
वैसे लाभुक जो योजना लेकर नहीं बना रहे हैं वे भी जल्द कार्य प्रारंभ कर दें। बैठक में बीडीओ आदिती गुप्ता, मनरेगा के बीपीओ राजदीप कुमार, प्रखंड के प्रधान सहायक अनिल सिंह, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, जेई, एई, रोजगार सेवक समेत सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे।