महिला पुलिस ने फरार वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर महिला थाने की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार वारंटी सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत कोन थाना क्षेत्र के कोन निवासी राजकुमार कुशवाहा के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। वह कैलाश कुशवाहा का पुत्र है।
महिला थाना प्रभारी रुक्मणी कुमारी ने बताया कि राजकुमार कुशवाहा पर थाना कांड संख्या 25/24 के दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का प्राथमिक अभियुक्त है। वह विगत आठ-नौ माह से फरार चल रहा है।
21 मार्च 2025 को शाम 5 बजे कोन थाना जाकर कई जगहों पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है और लोगों को इसकी सूचना दी गई है। मौके पर एसआई कुसुम कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।