प्रसिद्ध माँ शायर देवी धाम पर चैत्र महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

प्रसिद्ध माँ शायर देवी धाम पर चैत्र महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

बंशीधर न्यूज

मेराल: प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में चैत्र महोत्सव को लेकर मंदिर संचालन समिति की बैठक संजय भगत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति के पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में महोत्सव को लेकर सर्वसम्मति से कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया गया।

बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष संजय भगत ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 30 मार्च की सुबह 8:00 बजे शोभा यात्रा सह कलश यात्रा तथा नवाह्न परायण महायज्ञ में मंडप प्रवेश से होगा, एकम से नवमी तिथि 6 अप्रैल तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और 7 अप्रैल की रात्रि 9:00 बजे से भोजपुरी सिनेमा जगत के उभरते स्टार आर्यन बाबू एवं सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका खुशबू शर्मा एवं दोनों की टीम द्वारा भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर विगत वर्षों की भांति यहां मेले का आयोजन किया जाएगा साथ ही रामनवमी के अवसर पर महा भंडारा जो 3:00 बजे दिन से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा। बैठक में मुख्य संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष विजय प्रसाद, सचिव कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, मनोज जायसवाल, अजय प्रसाद गुप्ता, प्रमोद महाजन, महेंद्र प्रसाद मुखिया पति मुन्ना राम, रुपू महतो, लल्लू प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद उर्फ लाला जी, रविंद्र प्रसाद, नाथून राम, वीरेंद्र ठाकुर, अर्जुन कुशवाहा, सहित कई लोग शामिल थे।