शाम ढलते ही डंडई के किसान उच्च विद्यालय का मैदान बन जाता है शराबियों का अड्डा

शाम ढलते ही डंडई के किसान उच्च विद्यालय का मैदान बन जाता है शराबियों का अड्डा

प्रशासन की अनदेखी: शराबियों का बोलबाला

जितेंद्र यादव

डडई: प्रखंड मुख्यालय के किसान उच्च विद्यालय के चबूतरा व खेल मैदान इन दिनों असामाजिक तत्वों व शराबियों का अड्डा बना हुआ है। जिससे स्कूली बच्चे व शिक्षक काफी परेशान है। विद्यालय परिसर में शाम होते ही शराब पीने वालों की जमात जमा हो जाती है। शराबी नशे की दसा में धुत्त होकर शराबी शराब की खाली बोतल को बगैर डर व भय के वहीं छोड़ देते हैं।

जिससे विद्यालय के अगल-बगल शराब की बोतल का अंबार लगा हुआ है। वही खेल मैदान में शराब की बोतल को फोड़ देते है। जिससे पूरे मैदान में शराब की बोतल के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं व रोजाना साफ-सफाई करते-करते परेशान है। वही योग अभ्यास व खिलाड़ियों के साथ-साथ सुबह टहलने, दौड़ने वाले लोगों को भारी खतरा बन गया हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि किसान उच्च विद्यालय का मैदान केवल एक खेल स्थल ही नहीं, बल्कि प्रखंड के लिए खेल-कूद गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। शिक्षा विभाग द्वारा कई प्रतियोगिताएं कराई जाती है। लेकिन आज यह खेल मैदान शराबियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। यहां शाम होते ही माहौल तनावपूर्ण और खतरनाक हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में कम उम्र के युवाओं में शराब की लत तेजी से फैल रही है। शाम होते ही सड़कों, चौक-चौराहों और यहां तक कि स्कूल के मैदानों में शराब पीने वाले युवकों की भीड़ लग जाती है।

अगर इस पर प्रशासन की नजर होती तो मुख्यालय के किसान उच्च विद्यालय शराबियों का अड्डा नहीं बनता। वही ग्रामीणों ने प्रशासन से किसान उच्च विद्यालय के मैदान को शराबियों की बने अड्डा से मुक्त करने की मांग किया है। वही शराबियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। ताकि युवा वर्ग का भविष्य सुरक्षित हो सके। पक्ष वही किसान उच्च विद्यालय के प्राचार्य शंभू ठाकुर ने बताया की विद्यालय परिसर में शराबियों की गतिविधियों से तंग आकर थाना में लिखित शिकायत किया था।

लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सका।जिससे शराबियों का और मनोबल बढ़ता चला गया। आज विद्यालय के चारों तरफ शराब की बोतलों की अंबार लगी हुई है। इससे शिक्षक व बच्चे काफी परेशान है। वही इस मामले में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहां की मुझे जानकारी नहीं है। जाँच कर कार्रवाई करेंगे।