एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने बैकों का किया निरीक्षण

एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने बैकों का किया निरीक्षण

सुरक्षा से संबंधित दिये आवश्यक निर्देश

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह एवं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बुधवार को सभी बैंकों का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी ने नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई, बीओआई, सीबीआई समेत अन्य सभी बैंक एवं ज्वैलरी शॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैंक एवं ज्वैलरी शॉप की सुरक्षा से संबंधित तमाम जानकारी हासिल की। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल की एवं सायरन को बजा कर चेक किया।

उस मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बैंक और ज्वेलरी शॉप के साथ-साथ सबकी सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग है। एसपी साहब के निर्देशन में पुलिस टीम अपराधियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने के लिये दृढ़ संकल्पित है। बैंक और ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा का जायजा लेने के बाद बैकों और ज्वेलरी दुकानदारों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। उस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी साहब के निर्देशानुसार सभी बैंकों एवं ज्वैलरी शॉप को नियमित रूप से चेक करने का निर्देश प्राप्त है, उसी के आलोक में थाना क्षेत्र स्थित सभी बैंकों एवं बाजार के मुख्य ज्वैलरी शॉप राधाकृष्ण ज्वैलर्स को चेक किया गया।

बैंक मैनेजरों एवं बैंक में तैनात सुरक्षा कर्मी को निर्देश दिया गया कि बैंक में आने वाले संदिग्ध लोगों की गतिविधि से थाना को अविलंब सूचित करें। बैंक में मुंह ढक कर या मास्क लगाकर प्रवेश करने वालों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। थाना प्रभारी ने सभी बैंक एवं ज्वैलरी शॉप को अपना मोबाईल नंबर प्रदान किया है।