स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय में चला सफाई अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय में चला सफाई अभियान

बंशीधर न्यूज

रमना : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर, ब्लॉक मोड़, श्री सीताराम मानस मंदिर के समक्ष सहीत मुख्य पथ पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी-कर्मी तक सड़क पर उतरकर झाड़ू लगाते और कूड़ा उठाते नजर आए।

अभियान में प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, अंचल पदाधिकारी विकास पांडेय, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, एनएच निर्माण से जुड़े उमाशंकर पांडेय, अंचल निरीक्षक दिवाकर सिंह, नजीर सह प्रधान सहायक दीपक दुबे, जेएसएलपीएस के गिरिजेश कुमार,आलोक कुमार, बिरैची पासवान सहीत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मियों के साथ-साथ महिला समूह की दीदियों ने भी हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की।

जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने लोगों से अपील किया कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से आरंभ अभियान गांधी जयंती तक चलेगा| करुणा सोनी एवं विकास पांडेय ने कहा कि स्वच्छता अभियान का संदेश है कि स्वच्छता अपनाकर ही स्वस्थ समाज,विकसित समाज का निर्माण किया जा सकता है।

अभियान के दौरान मंदिर परिसर के समीप गिरे पत्ते, प्लास्टिक व कूड़ा-कचरा हटाने के साथ मुख्य सड़क पर जमा गंदगी साफ कर कूड़ेदान में डाली गई। अभियान में शामिल लोगों ने स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया अभियान को मिली सराहना जनप्रतिनिधि और अधिकारी हाथ में जब झाड़ू लेकर जब .स्वच्छता के लिए सड़क पर उतरे तो लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी| |व्यवसायी विरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हम सबों की जीवन में मौलिक कर्तव्य है|

इसे अपने जीवन में उतरने की आवश्यकता है| चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार ने कहा स्वच्छ वातावरण बीमारियों को कम करता है। महिला समूह की दीदी रीना देवी ने कहा हम सभी ने झाड़ू लेकर यह दिखाया कि सफाई केवल सरकारी काम नहीं, बल्कि सबकी जिम्मेदारी है।