डीसी ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया औचक निरीक्षण, विद्यार्थियों को पढ़ाकर शिक्षण स्तर की जांच की

डीसी ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया औचक निरीक्षण, विद्यार्थियों को पढ़ाकर शिक्षण स्तर की जांच की

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को जिले के तीनों मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा, रामा साहू प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता, संसाधनों के उपयोग, छात्राओं की उपस्थिति, मध्याहन भोजन एवं स्वच्छता व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण की शुरुआत बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा से करते हुये डीसी ने प्रभारी प्राचार्य से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और खुद कक्षा में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाकर शिक्षण स्तर की जांच की। उन्होंने साइंस लैब में गतिविधियों की कमी देखकर नाराजगी जताई और सभी शिक्षण संसाधनों के नियमित उपयोग का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने चेताया कि लापरवाही पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

 रामा साहू प्लस टू उच्च विद्यालय में भी प्रयोगशालाओं के सीमित उपयोग पर सवाल उठाते हुये डीसी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का समुचित लाभ छात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाय। मध्याहन भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि डंडा विद्यालय की अधूरी इमारत के कारण वहां की छात्राएं भी यहीं पढ़ रही हैं, जिससे भीड़ की स्थिति बनी हुई है।

इस पर डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि डंडा विद्यालय के भवन कार्य को शीघ्र पूरा कर छात्राओं का स्थानांतरण किया जाय। डीसी ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें करियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया। छात्रावास की सफाई संतोषजनक पाई गई, परंतु नई हॉस्टल यूनिट का संवेदक द्वारा हस्तांतरण न होने से भीड़ की समस्या बनी रही, जिस पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के अंत में डीसी श्री यादव ने कहा कि बालिका उच्च विद्यालय एवं रामा साहू विद्यालय के शिक्षक कस्तूरबा विद्यालय की अच्छी व्यवस्थाओं से सीख लेकर उन्हें अपने संस्थानों में लागू करें, ताकि सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण एवं समग्र शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।