सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया नामांकन, शामिल हुये दो केंद्रीय मंत्री, रोड शो में उमड़ी भीड़

सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया नामांकन, शामिल हुये दो केंद्रीय मंत्री, रोड शो में उमड़ी भीड़

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को नामांकन किया। नामांकन के बाद रामासाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में नामांकन जनसभा का आयोजन किया गया। श्री तिवारी के नामांकन जनसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे, यूपी के सोनभद्र विधायक भूपेश चौबे, सांसद वीडी राम सहित कई दिग्गज भाजपा नेता शामिल हुये।

जनसभा के बाद श्री तिवारी ने रोड शो किया। रामासाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम से श्री तिवारी खुली जीप में रोड शो के लिये निकले। इस दौरान मझिआंव मोड़, मेन रोड, रंका मोड़ होते हुये रोड शो गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचकर समाप्त हो गई। रोड शो में सांसद वीडी राम सहित जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, ओमप्रकाश केशरी, आजसू जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अरविंद तुफानी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, विवेकानंद तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, विनोद चंद्रवंशी, राजकुमार मधेशिया सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता व लोगों की भीड़ थी।