कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ

मेराल के प्रसिद्ध देवी धाम मंदिर में 21 कलश की स्थापना कर शुरू हुआ दुर्गा पाठ
बंशीधर न्यूज
मेराल : प्रखंड भर में शारदीय नवरात्र का पहला दिन विभिन्न दुर्गा पंडाल,̺ मंदिर के साथ-साथ श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना ही गई। प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई, मान्यता हैं कि माता शैलपुत्री की उपासना से आध्यात्मिक जागरूकता का संचार होता हैं। प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध देवी धाम मंदिर में 21 कलश की स्थापना कर दुर्गा पाठ प्रारंभ की गई है।
यहां मेराल पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर नगर देवी के साथ-साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। हासनदाग देवी धाम में श्री रामचरित मानस नवाह पारायण पाठ तथा दुर्गा सप्तशति का पाठ काशी से आए विद्वान पंडित श्री श्री 1008 श्री विश्वाकांत पांडे जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोंचार से कराया गया। वहीं रात्रि में काशी क्षेत्र से आए रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया गया।
इसी तरह गोंदा देवी धाम के प्रांगण में शारदीय नवरात्र के अवसर पर रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रखंड के विभिन्न पंडालों में पर्दे पर रामलीला तो कहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया जा रहा है। क्षेत्र में चारों तरफ शारदीय नवरात्र को लेकर चहल-पहल है, धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति गीतों से भक्ति पूर्ण माहौल है।