डीसी ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीसी ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिये शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ 31 जनवरी तक चलाया जायेगा। मौके पर डीसी श्री जमुआर ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

इसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि बाईक का परिचालन हेलमेट पहनकर निर्धारित गतिसीमा में करें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, सड़कों पर चलने वाले वाहन, चालक एवं आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें।

परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिये लोगों को प्रेरित करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश सहित जिला परिवहन कार्यालय कर्मी मौजूद थे।