सीआरपीएफ ने किया 2 किग्रा आईडी निष्क्रिय

सीआरपीएफ ने किया 2 किग्रा आईडी निष्क्रिय

बंशीधर न्यूज 

गढ़वा : 172 बटालियन सीआरपीएफ झौलडेरा बुढ़ा पहाड़ के जवानों ने विशेष अभियान के तहत एक बड़े खतरे को टाल दिया। यह अभियान सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के नेतृत्व, द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप कुमार के दिशा-निर्देश और कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण में चलाया गया। 23 मार्च को दो दिवसीय ऑपरेशन के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा था।

24 मार्च की सुबह 8ः15 बजे तुमेरा गांव के इलाके में सर्चिंग के दौरान संदिग्ध जगह पर जवान सिटी जीडी विकास नाथ और आईएनएसपी जीडी अजय कुमार को आईडी होने की आशंका हुई। तुरंत इलाके की घेराबंदी कर गहन जांच की गई, जिसमें लगभग 2 किलोग्राम आईडी बरामद किया गया।

कमांडेंट को सूचना देने के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षाबलों ने इलाके को सुरक्षित किया और 10ः05 बजे आईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। यह विस्फोटक सुरक्षा बलों और स्थानीय ग्रामीणों को गंभीर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था। समय रहते इसे नष्ट कर एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।