फेसबुक पर फौजी बनकर ठग ने उड़ाये 34 हजार रुपये, बाईक खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हुआ युवक

फेसबुक पर फौजी बनकर ठग ने उड़ाये 34 हजार रुपये, बाईक खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हुआ युवक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी मनोज उरांव का पुत्र अजीत उरांव साईबर ठगी का शिकार हो गया है। युवक ने बताया कि दो अक्टूबर को फेसबुक चलाते समय उसे एक अपाची बाईक की आकर्षक तस्वीर दिखाई दी। फोटो पर क्लिक करते ही एक व्यक्ति ने संपर्क किया, जो खुद को फौजी बताकर बेहद कम दाम में बाईक देने का झांसा देने लगा।

ठग ने विश्वास जीतने के बाद किश्तों में दो-दो हजार रुपये लेकर बाद में 12 हजार 500 रुपये और मांगे। इस तरह उससे कुल करीब 34 हजार रुपये ठग लिये गये। अजीत ने बताया कि पैसे भेजे एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद न बाईक मिली और न ही रकम लौटी, उल्टे ठग अब भी फोन कर और पैसे की मांग कर रहा है।

पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत श्री बंशीधर नगर थाना में दर्ज कराई है। उधर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर सस्ते ऑफर या अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में न आएं। साईबर ठग अब नई-नई तरकीबों से भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं।