अनियमितता उजागर होने पर नई सड़क का मरम्मती शुरू

विधायक प्रतिनिधि ने कहा गुणवत्ता पर है सवाल
बंशीधर न्यूज
मेराल: थाना क्षेत्र के सिवाना पढुआ मोड़ से भंडार भाया सिकनी पतहरिया पथ निर्माण का कार्य पूर्ण होने के तीन माह बाद ही कई जगह सड़क खराब होने की बात उजागर होते ही निर्माण कंपनी द्वारा मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया है। महंगा प्राक्कलन से बना उक्त सड़क निर्माण के तीन माह बाद ही खराब होने से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन को बुलाकर नई सड़क में हुई अनियमितता को लेकर आक्रोश व्यक्त किया था।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि, मुखिया मनदीप सिंह व अन्य लोगों ने प्रशासन से सड़क का जांच करने तथा दुर्घटना न हो इसके लिए सड़क की मरम्मती कराने का मांग किया था। उक्त खबर के बंशीधर न्यूज में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहवरिया के समीप बने पुलिया के पास जहां नई सड़क में काफी दूर तक दरार पड़कर टूट गई थी। यहां मुरम डालकर सड़क की मरम्मती कराई गई।
मुरम डालकर सड़क की मरम्मती करने की जानकारी मिलने पर डॉ लालमोहन ने कहा कि सड़क के गुणवत्ता की जांच जरूरी है। अगर ठीक से मरम्मती नहीं कराई गई तो इसकी शिकायत विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से की जाएगी।
इस संबंध में पूछने पर ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता अंकुर चौरसिया ने बताया कि मरम्मति व निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। बारिश के कारण व्यवधान उत्पन हो रहा है। अगर दो दिन मौसम साफ रहेगा तो कार्य को पूर्ण करा दिया जाएगा।