मिठू जायसवाल को पितृशोक

मिठू जायसवाल को पितृशोक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पूर्व पत्रकार व युवा व्यवसायी मिठू जायसवाल के पिता अनिल जायसवाल 60 वर्ष का निधन शुक्रवार की शाम में हो गया। वे लंबे समय से माउथ कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल से चल रहा था। शुक्रवार की रात 9 बजे रांची अस्पताल से लौटने के क्रम में उन्होंने लातेहार के समीप दम तोड़ दिया। उनके निधन से श्री बंशीधर नगर एवं धुरकी में शोक की लहर है।

अनिल जायसवाल एक सहज-सरल स्वभाव, मिलनसार के साथ साथ सदैव दूसरों की सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहते थे। उनके असमय निधन से सभी लोग मर्माहत हैं। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। निधन की खबर मिलने पर शनिवार की सुबह धुरकी मोड़ स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर दुख व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी।

उनका अंतिम संस्कार शनिवार की शाम में वाराणसी के मनिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र मिठू जायसवाल ने दी। दुख व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार राधेरमण चौबे, धीरेंद्र कुमार चौबे, पत्रकार नीलू चौबे, रविरंजन पांडेय, आशीष अग्रवाल, आशीष पांडेय, अनूप जायसवाल, राशिद अनवर, अरमान खान, लक्ष्मण राम, तस्लीम खान, राजेश पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद चौबे, सूर्यदेव मेहता, उदय जायसवाल, राजेन्द्र यादव, सुरेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, विक्की सिंह, डिक्कू सिंह, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, शंभूनाथ सौदागर, प्रताप जायसवाल, डॉ संतोष कुमार, अंशु मेहता, ब्रजेश कुमार मेहता, पंकज कुमार सिंह हिमांशु प्रताप देव सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं।