डीसी ने अफसरों, प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर की विकास योजनाओं की समीक्षा

डीसी ने अफसरों, प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर की विकास योजनाओं की समीक्षा

विकास कार्यों में तेजी लाने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : डीसी शेखर जमुआर ने शनिवार को यहां प्रखंड कार्यालय के सभागार में श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के सभी अफसरों, प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखंडों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अफसरों एवं प्रतिनिधियों को विकास कार्यों में तेजी लाने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जानकारी के मुताबिक बैठक में डीसी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), अबुआ आवास,15 वें वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड का इकेवाईसी, समाज कल्याण, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, शिक्षा, कल्याण विभाग, कृषि, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। उन्होंने विभागों से संबंधित प्रखंड वार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में डीसी ने मुखिया एवं प्रमुख से उनके पंचायतों में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा मौजूदा समय में आवास निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ अयोग्य लाभुक भी इस आवास योजना का लाभ लेकर आवास निर्माण करा रहे हैं उन सभी को आप सभी चिन्हित करते हुये उसकी जानकारी बीडीओ को दें ताकि उनकी जगह पर योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके।

डीसी ने 15 वें वित्त से संचालित योजना एवं पंचायत सुदृढीकरण विषय पर चर्चा करते हुये मुखिया एवं प्रमुख से कहा कि जिला तभी सुदृढ़ हो सकता है जब उसके सभी पंचायत सुदृढ़ हो और पंचायतों को सुदृढ़ करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका हो। सभी लोग पंचायत को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी बीडीओ को अपने अपने प्रखंडों में पंचायती राज के गाईडलाईन के तहत सभी पंचायतों में बैठक का आयोजन अवश्य करें तथा इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को अवश्य दें।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत चापानल मरम्मती एवं कचरा प्रबंधन को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से आये विनयकांत रवि द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण टू अंतर्गत संचालित योजनाओं को बिंदुवार तरीके से जानकारी दी गई। खुले में शौच मुक्त की स्थायित्व को बनाये रखने के लिये विशेष प्राथमिकता देने की अपील की तथा वैसे घर जिनके पास शौचालय उपलब्ध नहीं है वैसे घरों को चिन्हित करते हुये उन्हें स्वयं शौचालय निर्माण हेतु आवेदन देते हुये जिला कार्यालय में सूची उपलब्ध कराने की जानकारी दी।

ताकि उन्हें निजी खाते में शौचालय का प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो सके। डीसी ने ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुये जिले के सभी प्रखंड पंचायत एवं टोला स्तर पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने खराब पड़े पेयजल स्रोतों यथा चापानल, जलमीनार आदि को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मुखिया को अपने अपने पंचायत में खराब पड़े चापानल, जलमीणार आदि को अपने स्तर से अपनी देख-रेख में अवश्य दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान डीसी ने मुखियागण तथा प्रखंड प्रमुखगणो से अपने पंचायत की जनता का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाये जाने की अपील की। ताकि उन्हें उन सभी को सरकार द्वारा दी जानी वाली चिकित्सीय उपचार में आर्थिक लाभ मिल सके। डीसी ने जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड के इकेवाईसी को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने पंचायत के राशन कार्डधारियों का इकेवाईसी अवश्य करायें जिससे डुप्लीकेसी को खत्म किया जा सकेगा।

 बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की एवं कार्य को पूर्ण करने एवं योजनाओं के अधीन प्राप्त राशि को नियमानुसार शत प्रतिशत खर्च करने का निर्देश दिया। मनरेगा के मुख्य बिंदुओं यथा योजना की पूर्णता, एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप, आधार से आधारित भुगतान (एबीपी) एवं मजदूरों का आधार एंट्री, 100 मानव दिवस वाले परिवार, पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, अस्वीकृत लेन-देन, अबुआ-आवास में निर्गत मास्टर रॉल, लोकपाल द्वारा उठाये गये बिन्दू इत्यादि की समीक्षा की तथा अद्यतन स्थिति से अवगत होकर कार्य में तेजी लाने हेतु निदेशित किया।

उन्होंने राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में राजस्व संग्रहण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत होकर संबंधित विभागों के पदाधिकारी को राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त भूमि नामांतरण, केसीसी ऋण, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन आदि विषयों की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, ऐसी राज महेश्वरम, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, डीएसओ रामगोपाल पांडेय, पंचायती राज पदाधिकारी प्रवेश कुशवाहा सहित सभी प्रखंडो के बीडीओ व प्रतिनिधि उपस्थित थे।