पुलिस ने एसबीआई के सीएसपी का ताला तोड़े जाने के मामले का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

पुलिस ने एसबीआई के सीएसपी का ताला तोड़े जाने के मामले का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

ताला तोड़ने में प्रयुक्त सामान जब्त

बंशीधर न्यूज

विशुनपुरा : पुलिस ने गत 22 अगस्त को एसबीआई के सीएसपी में चोरी की नियत से ताला तोड़ने के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।यह जानकारी एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने सोमवार को विशुनपुरा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद मामला दर्ज करते हुये अपने नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, विशुनपुरा थाना पुलिस के साथ टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा पहचान किये जाने के बाद घटना को अंजाम देने वाले अपराधी विशुनपुरा के ललकी माटी टोला निवासी पंकज कुमार उर्फ भानू को गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि सीएसपी का ताला तोड़ने में प्रयोग किया गया छेनी, हथौड़ी, टूटा हुआ हेक्सा ब्लेड, प्लास, मोटा रड और टूटा ताला को जब्त कर लिया गया है। छपेमारी टीम में विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, पुअनि अमित प्रशांत, मिन्नतुलाह खान, अवर निरीक्षक अवधेश उपाध्याय, हवलदार श्याम सुंदर राम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।