श्री बंशीधर नगर में मेगा मार्ट का हुआ शुभारंभ
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के भवनाथपुर मोड़ के निकट स्थित अनमोल कॉम्प्लेक्स में रविवार को मेगा मार्ट का शुभारंभ किया गया। मार्ट का शुभारंभ विधायक भानू प्रताप शाही ने फीता काटकर किया। उस मौके पर विधायक ने कहा की मेगा मार्ट की शहर बहुत आवश्यकता थी। अब लोगों को एक छत के नीचे सभी आवश्यक समान मिलेंगे जो ग्राहकों के लिये अच्छा है।
मेगा मार्ट का खुलना शहरवासियों के लिये खुशी की बात है। मेगा मार्ट के प्रोपराईटर विश्वजीत देव एवं आदित्य देव ने बताया की शहर में मेगा मार्ट खोलने का मतलब ग्राहकों को एक ही जगह पर सभी सामग्री सस्ते दरों पर उपलब्ध कराना है। उनलोगों ने ग्राहकों से एक बार सेवा का मौका देने की अपील की।
मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, झामुमो के मुक्तेश्वर पांडेय, कमलेश्वर पांडेय, गिरिजा गणेश प्रताप देव, विनय देव, धीरेंद्र प्रताप देव, अरविंद प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि विभूति चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।