लोकसभा चुनाव के लिये गढ़वा पूरी तरह तैयार : डीसी

लोकसभा चुनाव के लिये गढ़वा पूरी तरह तैयार : डीसी

कलस्टर की व्यवस्था समाप्त, अब सीधे बूथ पर जायेंगे मतदान कर्मी

चुनाव में नक्सलियों का अंशमात्र भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं : एसपी

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिये गढ़वा पूरी तरह तैयार है। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप चुनाव को सुगमता, सरलता एवं विवाद रहित संपन्न करा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के लिये कलस्टर की व्यवस्था नहीं की गई है।

मतदान कर्मी अब सीधे अपने-अपने बूथों पर पहुंचेंगे एवं मतदान को सफल बनायेंगे। वहीं जिले के पुलिस कप्तान दीपक पांडेय ने कहा कि चुनाव में नक्सलियों का अंशमात्र भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनसे निपटने के लिये उनके पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। साथ ही उनके खिलाफ पहले से ही सर्च अभियान एवं कार्रवाई शुरू है।

डीसी एवं एसपी शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये जिले में 18 अप्रैल से अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल होगी। नामांकन की संवीक्षा 26 अप्रैल को एवं नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित किया गया है। मतदान की तिथि 13 मई होगी। जबकि मतगणना पूरे देश के साथ 4 जून 2024 को संपन्न होगा।

उन्होंने कहा कि पलामू लोकसभा चुनाव क्षेत्र में जिले के दो विधानसभा गढ़वा एवं भवनाथपुर के चुनावी कार्यों का संपादन करने की पूरी जिम्मेवारी उनके उपर है। जबकि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र एवं डाल्टनगंज निर्वाचन क्षेत्र के गढ़वा जिले में अवस्थित अंशभाग का चुनावी संपादन पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में गढ़वा जिले के कुल 10 लाख 41 हजार 22 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 40 हजार 349 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 671 है।

इस बार 28 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के लिये कुल 1170 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जबकि 154 सेक्टर स्थापित किये गये हैं। पांच रिलोकेशन मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जबकि 15 मतदान केंद्रों को शेडो एरिया में रखा गया है। जहां कोई नेटवर्क काम नहीं करती है, उसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था किये गये हैं। जिले में 40 इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम बनाये गये हैं।

जहां अतिरिक्त ईवीएम को रखा जायेगा। जहां से आवश्यकतानुसार ईवीएम को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जायेगा। महिला मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिये 11 महिला मैनेज मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं। दो यूनिक मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं। जहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी। गढ़वा जिले के गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये श्री सद्गुरू जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा को तथा गढ़वा जिले के अंतर्गत डाल्टनंगज एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय डाल्टनगंज को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।

कृषि उत्पादन बाजार समिति पलामू को रिसिविंग सेंटर बनाया गया है। जहां मतदान के बाद ईवीएम को जमा किया जायेगा। डीसी ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिये कई कार्यक्रम एवं जनसंपर्क आयोजित किये गये हैं। इसके लिये मतदाताओं को जागरूक करने की भी योजना है। उन्होंने चुनाव से संबंधित अधिकारियों का नाम एवं सपर्क नंबर जारी करते हुये चुनाव से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिये संपर्क करने का आग्रह किया है।

एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि चुनाव में नक्सलियों के हस्तक्षेप को पूरी तरह निर्मूल किया जायेगा। उन्होंने नक्सलियों की गतिविधियों एवं अपराधिककृत को रोकने के लिये बिलासपुर, खोखा, श्रीनगर, बड़गड़ एवं गोदरमाना में जिले में पांच अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट स्थापित कर देने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिये पर्याप्त मात्रा में बाहर से सीआरपीएफ एवं अन्य पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है।

चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने की आशंका से संबंधित 800 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लाईसेंसी हथियार जमा कराने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये दो-दो बार यूपी एवं छत्तीसगढ़ के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में होने वाली किसी भी अपराधिककृत एवं संभावित गड़बड़ियों के मद्देनजर 112 पर डायल करने की अपील की गई।

साथ ही कहा कि जिले में पुलिस कंट्रोल रूम को चुनाव के लिये कंपोजिट कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से कार्रवाई हेतु पुलिस बल को निर्देशित किया जायेगा। साथ ही प्राप्त होने वाली सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। मौके पर डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, एसडीओ गढ़वा विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।