ट्यूशन शिक्षक की लापरवाही से पत्रकार के पुत्र की मौत

ट्यूशन शिक्षक की लापरवाही से पत्रकार के पुत्र की मौत

बच्चों को लेकर गुरुसिंधु फॉल घूमने गये थे शिक्षक

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : ट्यूशन शिक्षक की लापरवाही से पत्रकार के पुत्र की गुरुसिंधु फॉल में डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार शहर के सहिजना मोहल्ला निवासी पत्रकार प्रिंस धीरज का पुत्र प्रत्यूष कुमार तिवारी शहर के संत पॉल स्कूल के 10 वीं कक्षा का छात्र था। स्कूल के ही शिक्षक सतीश डुंगडुंग के पास ट्यूशन पढ़ता था।

सोमवार को शिक्षक अपने ट्यूशन के 19 छात्र-छात्राओं को लेकर चिनिया स्थित गुरुसिंधू फॉल घूमाने गये थे। इस दौरान शिक्षक की लापरवाही से गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। शिक्षक सतीश ने बताया कि तीन बच्चे नहाने गये थे। उनमें दो लोगों को बचा लिया गया। गहरे पानी में चले जाने के कारण उसे निकालने में देर हो गई।

तत्काल उसे चिनियां अस्पताल ले जाया गया। वहां से सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्रकार धीरज ने बताया कि वह शिक्षक को कई बार हिदायत दिया था कि प्रत्युष को तैरना नहीं आता है। उसे पानी की तरफ नहीं जाने देंगे। जिम्मेवारी के साथ ले कर जायेंगे।

परंतु बताया जाता है कि शिक्षक कुछ छात्र-छात्राओं के साथ घूमने में व्यस्त था। उनका ध्यान सभी बच्चों पर नहीं था। बच्चा कब गहरा पानी में चला गया पता नहीं चला। सदर अस्पताल में अंत्य परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रत्यूष का अंतिम संस्कार जिले के डंडई प्रखंड अंतर्गत टोरी कला गांव स्थित पैतृक गांव में किया जायेगा।

घटना की सूचना मिलने के बाद सांसद विष्णु दयाल राम, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष झामुमो नेत्री अनीता दत्त, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा सहित कई पत्रकार व काफी संख्या में लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचकर दुःख जताया तथा परिजनों को सांत्वना दी। गढ़वा जिला पत्रकार संघ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

शोक व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष धनंजय सिंह, महासचिव धीरेंद्र चौबे, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव जितेंद्र सिंह, संजीव कुमार शर्मा, आनंद सिन्हा, संदीप शौर्य, सुनील चौबे, सियाराम शरण वर्मा, नीलू चौबे, संजीव पांडेय, विकास कुमार, आशुतोष रंजन, रजनीश ठाकुर, चंदन कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, विनय पांडेय, राजा पांडेय, रिशु श्रीवास्तव, सोनू कुमार, बलराम शर्मा, सुधीर कुमार, विजय प्रताप देव, अभिमन्यु पाठक, आयुष तिवारी, बिजेंद्र तिवारी, राजकमल तिवारी आदि पत्रकारों के नाम शामिल हैं।