झूठ बोलने से नहीं, बल्कि ईमानदारी पूर्वक किये गये प्रयास से ही होता है विकास : मंत्री मिथिलेश

गोवावल उवि डुमरिया सहित तीन स्कूलों की चारदीवारी का होगा निर्माण
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से तीन उच्च विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा। चहारदीवारी निर्माण किये जाने वाले विद्यालयों में गोवावल उच्च विद्यालय डुमरिया, उच्च विद्यालय पेसका एवं उच्च विद्यालय बाना के नाम शामिल हैं।
जानकारी देते हुये गढ़वा विधायक व झारखंड के पीएचईडी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गढ़वा प्रखंड के गोवावल उच्च विद्यालय डुमरिया में 83 लाख 60 हजार रुपये, मेराल प्रखंड के उच्च विद्यालय पेसका में 39 लाख छह हजार रुपये तथा उच्च विद्यालय बाना में 11 लाख 22 हजार रुपये की लागत से चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह तीनों योजनाएं अति महत्वपूर्ण हैं।
चहारदीवारी के अभाव में इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर छात्राओं को काफी परेशानी हो रही थी। अब यहां के विद्यार्थी सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व के जन प्रतिनिधि की निष्क्रियता के कारण विद्यार्थियों को भी आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। उन्होंने कहा कि पूर्व के जन प्रतिनिधि ने खुद जिस विद्यालय में पढ़ाई की थी उसकी भी स्थिति काफी बदतर थी।
अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में वे गोवावल उवि डुमरिया के लिये भी कुछ भी नहीं कर सके। इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी मानसिकता क्या है। मंत्री ने कहा कि आज संपूर्ण गढ़वा में चप्पे चप्पे पर सभी क्षेत्रों शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पुल, पुलिया आदि में काफी तेजी से चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने से नहीं, बल्कि ईमानदारी पूर्वक किये गये प्रयास से ही विकास होता है।