सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान मेला आयोजित

सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान मेला आयोजित

विज्ञान मेला से बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुचि व जागरूकता आती है : प्रधानाचार्य

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, सचिव रवि प्रकाश, सह सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला एवं विज्ञान मेला के निर्णायक पूर्व छात्र शिवम प्रकाश, डॉ विकास कुमार, डॉ सजल गर्ग, अभय कुमार शर्मा, सौरभ कुमार सिंह एवं सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से भारत माता ॐ माँ सरस्वती, भारतीय वैज्ञानिक नागार्जुन, जगदीशचंद्र बसु एवं सुश्रुत के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्पार्चन कर किया।

प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने विज्ञान मेला के उद्देश्य का वर्णन करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन से बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुचि व जागरूकता आती है। यह विज्ञान मेला प्रान्त के योजनानुसार होता है इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रांतीय विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर, बरगंडा गिरिडीह में भाग लेंगे। इसके उपरांत वहां स्थान प्राप्त क्षेत्र और फिर अखिल भारतीय स्तर पर उज्जैन जायेंगे। विज्ञान मेला तीन वर्गो में आयोजित की गई थी।

शिशु वर्ग जिसमें कक्षा 4 और 5 के भैया बहन, बाल वर्ग कक्षा 6 से 8 तक तथा किशोर वर्ग कक्षा 9 और 10 के भैया-बहनों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल का प्रदर्शन किया। गति के प्रकार, थ्री डी, सेंसर पर आधारित, पेट्रोल व स्टीम इंजिन, सोलर सिस्टम, टाईप्स ऑफ हाउस, स्पेस साइंस समेत विभिन्न प्रकार के मॉडल भैया-बहनों द्वारा प्रदर्शित किया गया। आगन्तुक दर्शकों ने भैया-बहनों से प्रदर्श संबंधित जिज्ञासा का समाधान किया। निर्णायकों को समिति के अधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र, दैनंदिनी, उत्सर्ग पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया गया।

आगन्तुक दर्शकों में रवि प्रकाश बब्लू, संजीव कुमार सिंह, शुभम जायसवाल, लखन मेहता, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, निधि भारती आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में आचार्य कौशलेंद्र झा, नीरज सिंह, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव अविनाश कुमार, नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, सुजीत दुबे, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, अंकित जैन, अशोक कुमार, प्रसुन्न कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, सत्येंद्र प्रजापति, दिनेश कुमार, कृष्ण मुरारी, आचार्या नीति कुमारी, प्रियम्बदा, सुप्रिया कुमारी, रेणु पाठक, सलोनी कुमारी, नेहा द्वय, तन्वी जोशी की महती भूमिका रही।