भगवान विष्णु दरबार एवं नारद मोह से प्रारंभ हुआ नौ दिवसीय रामलीला

रामलीला चित्रण से युवाओं में संस्कार संस्कृति के साथ बढ़ती है धार्मिक प्रवृत्ति : आचार्य विष्णुकांत
बंशीधर न्यूज
मेराल : शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड भर में धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। हासनदाग देवी धाम परिसर में आयोजित रामलीला का उद्घाटन काशी से आए विद्वान पंडित श्री श्री 1008 श्री विश्वाकांत जी महाराज, मुखिया पति हरेंद्र चौधरी, बीडीसी नंदू चौधरी, सुदर्शन विश्वकर्मा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर आचार्य विश्वाकांत ने कहा कि रामलीला चित्रण से युवाओं में संस्कार, संस्कृति के साथ धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ती है तथा नई चेतना का विकास होता है। हरेंद्र चौधरी ने कहा कि रामलीला देखने से जीवन जीने की कला आती है तथा सामाजिक समरसता बढ़ता है। काशी क्षेत्र से आए रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का शुभारंभ भगवान विष्णु दरबार एवं नारद मोह से की गई।
कलाकारों ने श्री राम जन्मोत्सव का मनमोहक झांकी प्रस्तुत करउपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोह लिया। उद्घाटन के मौके पर दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक अविनाश कुमार चौबे उर्फ बिट्टू,̺ कोमल चौधरी,̺ द्वारिका चौबे,̺ पूर्व मुखिया रामप्रवेश चंद्रवंशी,̺ पत्रकार विवेकानंद चौबे,̺ शिवपूजन पासवान,̺ अनिल चौधरी,̺ रीझन चौधरी,̺ इलायची राम,̺ शिवदत्त चौधरी,̺ रमेश चंद्रवंशी,̺ देवनाथ चौधरी,̺ मुखलाल बैठा,̺ जगनारायण ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।