मानव तस्करी के फरार आरोपी को वाराणसी एयरपोर्ट से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलराम शर्मा
मेराल: पुलिस ने बाल श्रम एवं मानव तस्करी के फरार आरोपी को वाराणसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर सोमवार को गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के इरशाद अंसारी पिता जलील अंसारी को लोकेशन के आधार पर जब पुलिस बेंगलुरू पहुंचा।
जिसकी भनक लगते ही शातिर इरशाद फ्लाइट से वाराणसी भाग निकला। जिसका लोकेशन के आधार पर वाराणसी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ से संपर्क कर इरशाद को वाराणसी बाबतपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर मेराल थाना लाया गया। जहां न्यायिक हिरासत में गढ़वा के न्यायालय में भेज दिया गया।