8 से 22 अप्रैल तक मनाया जायेगा पोषण पखवाड़ा, रथ रवाना

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने समाहरणालय परिसर से पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीसी ने कहा कि इस वर्ष मनाये जाने वाले पोषण पखवाड़ा के मुख्य थीम के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता रथ का संचालन कराया जा रहा है। ताकि सभी लक्षित लाभार्थियों को वृद्धि निगरानी के अनुसार उचित प्रबंध व ईलाज की सुलभ कार्रवाई किया जा सके।
ज्ञात हो कि पोषण अभियान योजनान्तर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन 8 से 22 अप्रैल तक किया जाना है। पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत प्रतिदिन के लिये निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित गतिविधियां आयोजित कराई जानी है। मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।