सविमं में नव वर्ष के मौके पर वार्षिक परीक्षा फल वितरित

कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है : प्रधानाचार्य
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में नव वर्ष के मौके पर भैया बहनों के द्वारा घोष दल के साथ नगर भ्रमण किया गया। जिसमें विक्रम संवत 2082 मंगलमय हो, राजा विक्रमादित्य अमर रहें, वन्देमातरम आदि जयघोष से शहर गूंजयमान रहा। इस पथ संचलन में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राकेश कुमार अग्रवाल वैष्णवी प्लाई द्वारा बच्चों के बीच फ्रूटी का वितरण किया गया।
जयप्रकाश रमण द्वारा बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई। माधव ट्रैवल्स द्वारा बच्चों के बीच फल का वितरण किया गया तथा अलका मैरिज गार्डन के प्रोपराईटर रंजन कुमार छोटू और उनके सहयोगियों द्वारा बच्चों के बीच बिस्किट चॉकलेट और पानी की व्यवस्था की गई थी। पथ संचलन विद्यालय से होकर के बस स्टैंड होते हुये भवनाथपुर मोड़ से वापस विद्यालय तक में समाप्त हुई। पथ संचलन के उपरांत विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया गया।
जिसका उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष जोखु प्रसाद, सहसचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक वीरेंद्र पांडेय, ध्रुव कुमार और प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से मां शारदे, भारत माता, ओम, डॉ केशव बलिराम हेडगेवार और अहिल्याबाई होलकर के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। परीक्षाफल का वितरण परीक्षा प्रमुख नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है। प्रत्येक विद्यार्थी को यह प्रयास करना चाहिये कि हम ही कक्षा में प्रथम आयें इसके लिये योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करनी चाहिये तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। मंच संचालन वरिष्ठ आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय, नंदलाल पांडेय, अविनाश कुमार, सुजीत दुबे, दिनेश कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, रुपेश कुमार, उमेश कुमार, प्रसून कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, हिमांशु झा, बिक्रम प्रसाद, कृष्ण मुरारी, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, रेनू पाठक, प्रियम्बदा, खुशबु सिंघल, तन्वी जोशी, सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।