बेलचंपा एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग का दूसरा चरण शुरू

बेलचंपा एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग का दूसरा चरण शुरू

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले के बेलचंपा स्थित एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को सिविल डिफेंस प्रशिक्षण के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा और एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट संतोष यादव ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथियों ने शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और परेड की सलामी ली।

यह प्रशिक्षण भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सिविल डिफेंस विभाग और एसआईएस लिमिटेड के बीच हुये समझौते के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करना और आम नागरिकों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है। इस पहल के तहत देश के 244 जिलों में एसआईएस के अधिकारियों, सुपरवाईजरों, ट्रेनरों और जवानों को सिविल डिफेंस की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।

एसआईएस के ग्रुप कमांडर रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनडीआरएफ की 9 वीं बटालियन, बिहटा, पटना द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि आपदा के समय सभी संबंधित पक्ष मिलकर कार्य करें और लोगों को जागरूक करें, जिससे जान-माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा के समय आवश्यक कौशल जैसे एयर स्ट्राईक, बम अटैक, केमिकल और न्यूक्लियर अटैक, फायर फाईटिंग, फर्स्ट एड, हाई राइजिंग बिल्डिंग रेस्क्यू और यूएक्सबी के दौरान बचाव आदि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इसका उद्देश्य है कि युद्ध या आपदा की स्थिति में प्रशिक्षित कर्मी प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें और जान-माल की रक्षा सुनिश्चित कर सकें। मौके पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सूरज कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कार्तिक, असिस्टेंट कमांडेंट सुनील प्रसाद, कपिल शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।