मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अहम बैठक आयोजित

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व प्री एंड रिविजन एक्टीवीटीज को लेकर सोमवार को समाहरणालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव ने की। बैठक में आयोग द्वारा निर्धारित निर्देशों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर बल दिया गया।
बैठक में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और पहचान के तहत निर्देश दिया गया कि जिन मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां नियमानुसार बदलाव की प्रक्रिया की जाय, ताकि मतदाताओं को अधिक सुविधा मिल सके। रिक्त पदों की पूर्ति के संदर्भ में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने बताया कि जिले में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ और उनके पर्यवेक्षक के पदों पर नियुक्ति कर दी गई है और वर्तमान में कोई पद रिक्त नहीं है।
प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण को लेकर जानकारी दी गई कि जल्द ही बीएलओ और पर्यवेक्षकों को प्रखंड एवं विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्हें बीएलओ एप्प के माध्यम से हाउस-टू-हाउस सर्वे, प्रपत्र भरने तथा अन्य जरूरी कार्यों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बैठक में 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा सहित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद थे।