थाना प्रभारी ने बस चालकों व एजेंटों से की अपील

ट्रैफिक व्यवस्था सुलभ बनाये रखने में करें सहयोग
बंशीधर न्यूज
बंशीधर नगर : थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुलभ बनाये रखने के लिये बस चालकों एवं उसके एजेंटों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने सभी बस चालकों से अपने अपने बसों को गोसाईबाग मैदान से मोड़ने के बाद ही बस स्टैंड में बस खड़ी करने को कहा है। उन्होंने एसडीओ के कार्यालय से इसी वर्ष 28 मई को निर्गत पत्र में दिये गये आदेश के तहत गोसाईबाग मैदान से मोड़ने और उक्त आदेश का अनुपालन करने को कहा है।
थाना प्रभारी ने कहा गढ़वा से भवनाथपुर और भवनाथपुर से गढ़वा आने जाने वाली बसें एनएच 75 पर श्री बंशीधर मंदिर जाने वाले मुख्य द्वार या राजा पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से मुड़ रही हैं, जिससे शहर में जाम होने से यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि संजीव ट्रेवल्स, हरिहरपुर, विशाल, शिवोत्तम एवं अन्य कई बसें श्री बंशीधर मंदिर जाने वाले मुख्य द्वार या राजा पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से मुड़ रही हैं, जिससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है।
त्योहार के दौरान भीड़ बढ़ने से जाम की संभावना और अधिक है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर बस मुड़ने के लिये निर्धारित स्थान गोसाईबाग मैदान के बजाय अन्य किसी जगह से बस चालक और एजेंट बस को मोड़ेंगे उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।