उच्च न्यायालय के आदेश को ठेंगा, डंडई में पूरी रात झन्नाटेदार डीजे पर नाच रहा है कानून

उच्च न्यायालय के आदेश को ठेंगा, डंडई में पूरी रात झन्नाटेदार डीजे पर नाच रहा है कानून

जितेंद्र यादव

डंडई: झारखंड उच्च न्यायालय के डीजे साउंड को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों के बावजूद प्रशासन की आंखों पर मानो पट्टी बंधी हो। कोर्ट ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर जनवरी माह में पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए सभी जिला एवं थाना प्रभारियों को सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था, लेकिन डंडई थाना क्षेत्र में यह आदेश हवा में उड़ाया जा रहा है।

स्थिति यह है कि ना केवल दिन में, बल्कि पूरी रात भी झन्नाटेदार आवाज़ में डीजे साउंड बजाए जा रहे हैं। तेज ध्वनि के कारण हृदय रोगियों, बुजुर्गों और मानसिक तनाव झेल रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों की तो बात ही छोड़िए, वर्तमान में शादी-विवाह के आयोजनों में यह डीजे साउंड बेकाबू हो चला है।

खासकर विवाह कार्यक्रमों में अभद्र गानों की रिकॉर्डिंग को पूरी आवाज़ में बजाते हुए डीजे वाहन सड़कों पर निकलते हैं, जिससे आमजन को असुविधा और शर्मिंदगी दोनों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की निष्क्रियता और कार्रवाई के अभाव में यह गैरकानूनी शोर अब आम लोगों की नींद, स्वास्थ्य और शांति पर भारी पड़ रहा है।