दानरो महोत्सव की शुरुआत : नदी संरक्षण को लेकर 28 गांवों में बनेगा 'दानरो क्लब'

दानरो महोत्सव की शुरुआत : नदी संरक्षण को लेकर 28 गांवों में बनेगा 'दानरो क्लब'

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में बुधवार को दानरो नदी किनारे बसे 20 गांवों के 40 प्रतिनिधि एकत्र हुये। एसडीएम संजय कुमार ने दानरो नदी के संरक्षण और जागरूकता के लिये दानरो महोत्सव की शुरुआत का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।

अब अगले एक साल तक पर्यावरण दिवस तक, दानरो नदी के तटीय इलाकों में वृक्षारोपण, नदी स्वच्छता, गंगा आरती, खुले में शौच के विरुद्ध अभियान, अवैध बालू उठाव और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जैसी कई गतिविधियां चलाई जायेंगी। 

बैठक में तय किया गया कि दानरो के किनारे बसे सभी 28 गांवों में दानरो क्लब नाम से समितियां बनाई जायेंगी। हर क्लब में कम से कम 20 सदस्य होंगे, जो अपने गांव की नदी की स्वच्छता, संरक्षण और जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी लेंगे। इन क्लबों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर नदी की निगरानी, वृक्षारोपण, नदी सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण मुक्ति और खुले में शौच के विरुद्ध अभियान चलाये जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, मुखिया, बीडीसी, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण प्रेमी और आम नागरिक शामिल रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव दिये। जैसे नदी तटों पर वृक्षारोपण, अस्थायी बगीचे बनाना, मनरेगा के तहत नदी तट विकास, ग्राम सभा स्तर पर नियम बनाकर पालन कराना और अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये प्रशासनिक सहयोग लेना।

वक्ताओं ने माना कि दानरो नदी क्षेत्र के जीवन और पर्यावरण के लिये बेहद जरूरी है और इसके संरक्षण में प्रशासन और जनता दोनों को मिलकर काम करना होगा। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर गांव में नदी का सीमांकन करायेगा, जिससे संरक्षण की जिम्मेदारी तय हो सके।

मौके पर देवगाना, गेरुआ, तिसरटेटुका, कोरवाडीह, टंडवा, जाटा, नवाडीह, छतरपुर, कल्याणपुर, डंडई, सहिजना, झलुवा, मधेया, भरटिया, हूर, फरटिया, करकोमा, खुटैलिया, करमडीह समेत कई गांवों के लोग शामिल हुये।