अहिपुरवा में नाईट बॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन 2 का हुआ शुभारंभ

अहिपुरवा में नाईट बॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन 2 का हुआ शुभारंभ

खेल जीवन को अनुशासित बनाने का काम करता है : अनंत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के अहिपुरवा में स्थित शनि मंदिर परिसर में शनिवार की शाम में श्री शनि देव धर्मांध सेवा आश्रम की ओर से नाईट बॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन 2 का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव एवं खरौंधी के जिपस धर्मराज पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

उस मौके पर खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुये विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा की वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन शहर में होना गौरव की बात है। बॉलीबॉल में देश को शक्तिशाली टीम बनाने में ऐसा टूर्नामेंट मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में खेलने आई टीमों को देखकर कहा जा सकता है की वॉलीबाल का क्रेज काफी है। विधायक ने कहा कि सरकार खेल को प्रोत्साहित करने के लिये कई योजनाओं का संचालन कर रही है।

जिसका लाभ भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन को अनुशासित बनाने का काम करता है। इसके पूर्व मैच प्रारंभ होने से पहले आयोजितकर्ता ने उपस्थित अतिथि को माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।

उस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, अजय प्रसाद, प्रदीप सिंह, मदन सिंह, शुभम कुमार गट्टू सहित टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष गुलाब पासवान, सचिव अशोक चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष चंदन मेहता, सुभाष पासवान, खखनू पासवान, सूरज पासवान स्कोरर, राकेश कुमार रजक, रेफरी अनुराग गिरी, अरुण गहलोत, पंडित भोला उपाध्याय, पंडित नंदकिशोर दास, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, बीरेंद्र उरांव, शिवेंदु , कलिंदर पटेल, नेशनल कोच रह चुके अरुण कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

डंडिला, जंगीपुर, बनसानी एवं अहिपुरवा अगले चक्र में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच डंडिला एवं श्री बंशीधर नगर के बीच खेला गया। जिसमें पहले सेट में 25-17 तथा दूसरे सेट में 19-25 और तीसरे सेट में 25-21 से डंडिला ने श्री बंशीधर नगर को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच जंगीपुर एवं मकरी के बीच खेला गया।

जिसमें पहले सेट में 25-08, दूसरा सेट में 25-05 रहा जिसमें जंगीपुर की टीम जीत हासिल किया। तीसरा मैच बिलासपुर एवं बनसानी के बीच खेला गया। जिसमें पहले सेट में 25-19 और दूसरा सेट में 26-24 रहा। तीसरे मैच में बनसानी ने जीत हासिल की। चौथा मैच अहिपुरवा एवं लगमा के बीच खेला गया। जिसमें पहला सेट 25-16, दूसरा सेट 25-05 रहा। अहिपुरवा की टीम ने जीत हासिल की।