भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी धर्मस्थलों का होगा विकास : अनंत

हनुमान जयंती पर महावीर मंदिर में 12 घंटे का अखंड कीर्तन व भंडारा आयोजित
हरे रामा, हरे कृष्णा से गुंजायमान हुआ श्री बंशीधर नगर
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : महावीर मंदिर सेवा समिति की ओर से हनुमान जयंती के मौके पर शहर के रक्सा में महावीर मंदिर (लाला बागी) में 12 घंटे का अखंड कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव ने हनुमान जी के समक्ष अखंड ज्योति जलाकर एवं प्रसाद वितरित कर किया। उस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि महावीर मंदिर में भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जो काफी खुशी की बात है।
जन्मोत्सव के अवसर पर महावीर सेवा समिति की ओर से लालाबागी के परिसर में भक्तिमय माहौल स्थापित किया गया यह काफी सराहनीय है। उन्होंने उपस्थित लोगों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना प्रभु हनुमान जी से की। विधायक श्री देव ने कहा कि वे बजरंग बली की कृपा से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी धर्मस्थलों का विकास किया जायेगा।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा एवं उनकी समस्याओं का निदान करने के लिये संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास के लिये उनसे जितना बन पड़ेगा वे करेंगे और यहां का समग्र विकास होगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिये वे संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि उनका कलम क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये कभी नहीं रुकेगा। क्षेत्र के लोग जैसे चाहेंगे जहां चाहेंगे जब चाहेंगे वे उपस्थित होकर अपनी कलम का उपयोग कर क्षेत्र को विकसित करने का काम करेंगे।
अखंड कीर्तन के दौरान भक्तगण रात भर हरे रामा, हरे कृष्णा एवं हनुमान जी के भक्ति स्वरूप भजनों का जप करते हुये झाल मजीरा के साथ थिरकते रहे। उस मौके पर राजेश प्रताप देव, अविनाश सहाय, विनोद प्रसाद चंद्रवंशी, पारसनाथ सिंहा, अजय प्रसाद, देवेंद्र सिंह, अमरनाथ पांडेय, नागेंद्र प्रसाद, महावीर पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार, रमेश कुमार चंद्रवंशी, हरिवंश राम, आदर्श कुमार, योगेश कुमार, जितेंद्र कुमार, आकाश कश्यप, नीरज कुमार, रौशन कुमार, बीरेंद्र अग्रहरि, रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, धीरज कुमार, प्रदीप सिंह, संजय पांडेय, अमरेंद्र सिंहा, सत्येन्द्र कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।