एफपीओ में धान बीज वितरण का शुभारंभ
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर: किसान उत्पादक संगठन विष्णु वल्लभ ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के आहिरपुरवा स्थित कार्यालय में मंगलवार को किसानों के बीच अनुदानित दर पर धान बीज वितरण का शुभारंभ किया गया। बीज वितरण का शुभारंभ जिला परिषद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र कुमार, पूर्व प्रखंड20 सूत्री अध्यक्ष शैलेष चौबे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने संयुक्त रूप से किसानों के बीच धान बीज का वितरण कर किया।
इस मौके पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार एफपीओ के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। यहां बाजार से कम मूल्य पर एफपीओ से जुड़े किसानों को धान का बीज उपलब्ध होता है। उन्होंने कहा PNPH -24 मोटा हाइब्रिड, Arize 6129 Gold मोटा हाइब्रिड, Arize 8433 DT मोटा हाइब्रिड, IR 64 (बोरा धान), Rajendra Sweta, Aman Veer, Amrit, NMH 803( मक्का हाइब्रिड) का बीज उपलब्ध है।
वक्ताओं ने अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ से जुड़ कर लाभ लेने का अपील किया। कार्यक्रम में सुजीत दुबे, कुमार कनिष्क, राधे रमण चौबे, सुदेश्वर विश्वकर्मा, भरतेश कुशवाहा, अविनाश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, अंकित कुमार, प्रिंस पटेल, गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे।