भगवान श्री राम हम सभी के प्रेरणास्रोत : अनंत

दुनिया में कोई धर्म है तो वो एकमात्र सनातन : दीपक
श्री राम सेना की ओर से भजन संध्या आयोजित
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : विधायक व श्री राम सेना के मुख्य संरक्षक अनंत प्रताप देव ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। वे शुक्रवार की शाम श्री राम सेना की ओर से रामनवमी के मौके पर शहर के गोसाईबाग के मैदान में आयोजित भजन संध्या के उदघाटन के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सभी के आदर्श भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को अपनाकर समाज को आगे ले जा सकते हैं।
विधायक ने कहा कि श्री बंशीधर नगर श्री बंशीधर जी के नाम से जाना जाता है। यहां बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया जाता है। प्रदेश की हेमंत सोरेन की सरकार ने महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर श्री बंशीधर जी की ख्याति देश दुनिया में दिलाने का काम किया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि श्री बंशीधर नगर के लोग काफी शांतिप्रिय हैं। सभी लोग शांति का परिचय देते हुये भजन गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इसी तरह लोगों का सहयोग मिलता रहा तो आगे भी इस तरह का कार्यक्रम होगा और देश के चोटी के कलाकार को बुलाया जायेगा। श्री राम सेना के संरक्षक दीपक प्रताप देव ने कहा कि दुनिया में कोई धर्म है तो वो एकमात्र सनातन धर्म है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में नवमी के दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। इसलिये हम रामनवमी उत्सव मनाते हैं। श्री देव ने उपस्थित लोगों से कहा कि अगर आप भगवान श्री राम को मानते हैं तो आपको मर्यादा का पालन करना होगा।
उन्होंने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की। वहीं मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा ने कहा कि हमसभी भजन गायिका शहनाज अख्तर को इसके पहले टीवी पर देखते थे। किन्तु आज उन्हें सामने से देखना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने लोगों से रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुये आपसी भाईचारे का बढ़ावा देते हुये पर्व को हर्षोल्लास से मनाने की अपील की।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक व श्री राम सेना के मुख्य संरक्षक अनंत प्रताप देव, संरक्षक दीपक प्रताप देव, विधायक के पुत्र मानवेन्द्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा, नपं की उपाध्यक्ष लता देवी एवं श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर ने भजन गायिका शहनाज अख्तर की मौजूदगी में संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। तत्पश्चात श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर ने अतिथियों को पट्टा ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया।
उस मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, चिरंजीव मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, भवनाथपुर के गुलाब सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, कामेश्वर प्रसाद, अमरनाथ पांडेय, तस्लीम खां, अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल, कामता प्रसाद, राजा सिंह, प्रताप जायसवाल, उदय जायसवाल, संजीत कुमार छोटू, शुभम प्रकाश उर्फ गट्टू, मिंटू कुमार, नीरज जायसवाल, कमलेश मेहता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।