ब्रह्मदेव प्रसाद ने लक्ष्मी पूजा पर विभिन्न स्थानों पर की पूजा-अर्चना
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : लक्ष्मी पूजा के अवसर पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने गुआसराई, बघमान्वा (रजवार टोला चट्टान चौक), ब्रह्मोरिया, लकड़ही (लुरि खुरी) आदि स्थानों पर पूजा अर्चना की। जबकि ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी रजनी देवी ने लालगढ़ नवडीहा में फीताकाट कर मंच की शुरुआत की। साथ ही क्षेत्र के कई स्थानों पर पहुंचकर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर मां लक्ष्मी की आराधना की और उनकी कृपा से क्षेत्र में समृद्धि और शांति की कामना की। पूजा के बाद ब्रह्मदेव प्रसाद एवं रजनी देवी ने स्थानीय जनता से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास एवं कल्याण के लिये अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही रजनी देवी ने विश्रामपुर के ठाकुर मंदिर, पंचमुखी मंदिर, गढ़देवी मंदिर में दीप जलाया।