जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने लिया सैंपल, जांच की प्रक्रिया शुरू

भूख नहीं जीवन मिटा सकते हैं ऑनलाईन मंगाये गये भोज्य पदार्थ
मामला रिलायंस जियो मार्ट की बदबूदार पनीर का
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : सावधान हो जाईये यदि आप ऑनलाईन भोज्य पदार्थ मंगाते हैं तो। ये भोज्य पदार्थ आपके स्वाद और भूख को मिटाने के साथ-साथ आपका जीवन भी मिटा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला गढ़वा के रिलायंस जियो मार्ट से जुड़ा सामने आया है। गढ़वा शिक्षा विभाग में कार्यरत वरीय कर्मचारी नरेंद्र तिवारी को ऑनलाईन ऑर्डर के बाद सड़ा हुआ पनीर की आपूर्ति कर दी गई। उन्होंने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी से की।
उन्होंने बदबूदार सड़े पनीर का सैंपल लिया और इसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही। इस मामले में उपभोक्ता श्री तिवारी ने जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को सौंपे गये आवेदन में कहा है कि उन्होंने गत 7 अक्टूबर की संध्या रिलायंस जिओ मार्केट गढ़वा से कुछ खाद्य सामग्री मंगाया था। जिसमें अमूल पनीर का भी पैकेट शामिल था। उसकी समाप्ति तिथि 20 अक्टूबर 2025 अंकित है। पैकेट खोलने पर पनीर सड़े हुये मांस की तरह बदबू दे रहा था।
उन्होंने लगभग आधा पनीर पानी में उबालने के बाद भी दुर्गंध समाप्त नहीं हुआ। श्री तिवारी ने बताया कि जब पनीर का एक टुकड़ा चखा तो बिल्कुल सड़ा हुआ एवं घटिया महसूस हुआ। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को दी। श्री तिवारी ने बताया कि यदि बगैर सावधानी के इस पनीर को खा लिया जाय, घर में बच्चे भी खा लें तो उनकी तबीयत गंभीर होना निश्चित है। प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा इस तरह की लापरवाही बहुत ही निंदनीय एवं ग्राहकों के स्वास्थ्य में जान के साथ खिलवाड़ है।
इस मामले में दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होना चाहिये। इस संबंध में पूछे जाने पर रिलायंस जिओ मार्ट के मैनेजर प्रवीण सिंह ने बताया कि कस्टमर द्वारा ऐसी सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कस्टमर से एड्रेस भेजने को कहा है। उन्हें दूसरा पनीर भेज दिया जायेगा। ऐसा मामला रास्ते में टेंपरेचर ईशु से हो सकता है। जबकि इस मामले में पूछे जाने पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री श्रीवास्तव ने बताया कि उपभोक्ता से सैंपल ले लिया गया है। वह मॉल जाकर जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगी।